यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित श्री कृष्ण गौशाला परिसर में अगले 4 महीने तक जारी रहेगा. बताया जा रहा है कि 6 दिसंबर को विशाल यज्ञ के माध्यम से इसकी पूर्णाहुति होगी. इस बावत आयोजक एवं साधक पूर्व प्रखंड प्रमुख इंजीनियर कौशल कुमार ने बताया कि देश की खराब हालत एवं जनता के बीच मचे हाहाकार के बीच नीतीश कुमार ही वह चेहरा है जो भारत को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर अपनी दुकान चला रहे हैं और देश की अखंडता व सौहार्दता को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं, उसी से देश को बचाने के तहत यह धार्मिक कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में खासकर कोसी क्षेत्र के मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिला के लोग शामिल होंगे और 24 हजार गायत्री मंत्र का जाप किया जाएगा.
इस मौके पर स्वामी रामचंद्र, नीलाकांत यादव, कोल्हायपट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज यादव, मुरलीगंज के पूर्व पार्षद आदि बड़ी की संख्या में महिला व पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे.
No comments: