जिला स्थापना दिवस पर प्रखंड परिसर में झाड़ू लगाकर बीडीओ ने दिया स्वच्छता का संदेश

 मधेपुरा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर बीडीओ अनिल कुमार ने प्रखंड कर्मियों के साथ मिलकर प्रखंड परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों को जागरूक किया. 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी सबकी है. इसलिए हमारा घर और समाज गंदगी मुक्त और हरा भरा तभी रहेगा, जब सब मिलकर प्रयास करेंगे. बताया कि हम शरीर, कपड़ों और घर की सफाई नियमित रूप से करते हैं लेकिन घर के बाहर सफाई पर ध्यान नहीं देते, उल्टे घर से निकलने वाला कूड़ा दरवाजे पर अथवा सड़क पर जहां तहां उड़ेल देते हैं. इससे न केवल आस पास का वातावरण दूषित होता है बल्कि बीमारियों को बढ़ावा भी मिलता है. आज हमलोगों ने परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों को जागरूक किया. मौके पर सभी प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

जिला स्थापना दिवस पर प्रखंड परिसर में झाड़ू लगाकर बीडीओ ने दिया स्वच्छता का संदेश जिला स्थापना दिवस पर प्रखंड परिसर में झाड़ू लगाकर बीडीओ ने दिया स्वच्छता का संदेश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 09, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.