उक्त किशोर के गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ, एसओजी टु व जिला पुलिस को करनी पड़ी थी काफी मशक्कत-
बताया गया कि उक्त अपराधी सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज निवासी है जो सुपौल जिला के टॉप टेन अपराधी सूची में शामिल है. अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस विभाग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. इसके गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ, एसओजी टु सहित जिला के पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. जिस वक्त किशोर गिरफ्तार हुआ अपराधकर्मियों के पास से एक टाटा इंडिको कार, पांच मोबाइल सेट, नौ हजार दस रुपए नगद, एक पिस्टल व तीन जिंदा गोली बरामद किया गया था. जिसमें करण टाईगर के साथ तीन अन्य सवार थे. यह भी बताया गया कि अपराधी कर्ण कुमार उर्फ कर्ण टाईगर का आपराधिक इतिहास वर्षो पुराना है. इसके विरुद्ध चोरी और हथियार के बल पर बाइक व नगद लूट की घटना को अंजाम देने को ले जिले विभिन्न थानों में कांड अंकित है. कर्ण कुमार पर सुपौल, त्रिवेणीगंज एवं जदिया में कुल नौ मामले दर्ज हैं.

No comments: