इस अवसर पर बाबा नगरी के आस्था का केंद्र नगर पंचायत सिंहेश्वर में द्रविड़ शैली से बन रहे भव्य राम जानकी मंदिर में चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जी के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में संध्या 4 बजे से सुंदरकांड का पाठ किया गया. जिसमें अधिकतर स्थानीय महिला श्रद्धालुओं ने जमकर भाग लिया. सुंदरकांड के बाद बाबा सिंहेश्वर मंदिर के तापस पंडा समाज के पुजारी नीलांबर ठाकुर, दीपक ठाकुर, अभय नाथ ठाकुर, शंभू ठाकुर, अरविंद ठाकुर, अविनाश ठाकुर, अन्नु ठाकुर द्वारा लय बद्ध हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ और भजन और कीर्तन किया गया. उसके बाद सिंहेश्वर नगर पंचायत के सुख, शांति और समृद्धि के लिए हनुमान जी का ज्योति हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अंत में महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. जिसमें स्थानीय लोगों ने जमकर हिस्सा लिया. इस दौरान राम जानकी ठाकुरबाड़ी को स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से सजाया गया.
मौके पर नगर पंचायत की अध्यक्षा पुनम देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी, राम जानकी ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद प्राण सूखका, नागेन्द्र श्रीवास्तव, सुदेश शर्मा, पूर्व सरपंच राजीव कुमार बबलू, स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव स्वर्णकार, श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, राजू घोष, मुकुल वर्मा, विष्णु शर्मा, मनीष मोदी, सुमित वर्मा, कन्हैया अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, श्यामु शुक्ला, घनश्याम शर्मा, रौशन भगत, ओमकार मोदी, संजीव कुमार टूबलु, राजेश कुमार भगत, बिकु चौधरी, पार्वती देवी शर्मा, सुनीता देवी, बंदना देवी, मीना शर्मा, सुमन देवी आदि मौजूद थी.

No comments: