केंद्र के समन्वयक धीरज कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि मुख्य दरवाजे पर लगा ताला तथा कुंडी तोड़कर चोर के द्वारा 21 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, सीसीटीवी कैमरा का डीपीआर, 4 इनवर्टर तथा दस हजार रुपए नगदी की चोरी कर ली. जबकि मकान मालिक राजीव कुमार जायसवाल के अनुसार गोदरेज का लॉक तोड़कर चोर ने उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, नथ, कान की बाली, नाक की नकमुन्नी, सात लॉकेट, एक जितिया, एक चांदी का पायल, 2 चांदी का सिक्का, दो बिछिया, 4 जितिया तथा कीमती कपड़ा एवं महत्वपूर्ण कागजात लेकर फरार हो गया.
समन्वयक धीरज कुमार के अनुसार उनके केंद्र को 12 से 13 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है. जबकि मकान मालिक को 4 से 5 लाख का नुकसान हुआ है. वहीं बिहारीगंज में लगातार हो रही चोरी छिनतई तथा अन्य प्रकार के मामले पर आमजनों ने आक्रोश व्यक्त किया है. पीड़ित जनों ने मामले का उद्भेदन करने की मांग बिहारीगंज थानाध्यक्ष से किया है. वहीं उक्त मामले में थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
(रिपोर्ट: रानी देवी)

No comments: