प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मौजूद प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बताया कि रघुनाथपुर के दीपक कुमार यादव की 27 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी 9 महीने की गर्भवती थी। उसको अचानक से प्रसव पीड़ा हुई तो सीएचसी में भर्ती कराया गया। करीब सुबह 4:00 बजे सामान्य प्रसव से महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। एकसाथ तीन बच्चों के जन्म से माता-पिता एवं परिवार काफी खुश हैं। वहीं हॉस्पिटल के कर्मचारियों में भी काफी उत्सुकता दिखी। मां और बच्चों की स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा विशेष देखभाल भी की जा रही है।
बच्चे का वजन कम होने के कारण उन्हें गहन चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता थी, इसलिए इनक्यूबेटर हेतु मधेपुरा भेज दिया गया. एक साथ तीन बच्चों के जन्म से माता-पिता एवं परिवार काफी खुश है। वहीं हॉस्पिटल के कर्मचारियों में भी काफी उत्सुकता दिखी। मां और बच्चों की स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा विशेष देखभाल भी की जा रही है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 10, 2023
Rating:


No comments: