इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष श्री जालान ने आयोजन एवं आयोजकों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए अपने कार्यकाल में किए गए गए कार्यों की बातों को दोहराया। उन्होने कहा कि तमन्ना तो और भी कुछ करने की थी लेकिन नहीं कर पाने का खेद है। नव निर्वाचित अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल ने कहा कि समाज से मिले इस अलंकार को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होने कहा कि मैं जब तक जीवित सहूँगा संगठन एवं इसके उत्थान के लिए दिन रात जूझता रहूँगा।
पृथ्वीराज यदुवंशी के मंच संचालन में आयोजित इस ताजपोशी कार्यक्रम को पूर्व राष्ट्रीय मंत्री शिव कुमार लोहिया, कटिहार की मेयर उषा अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार सुरेका, राष्ट्रीय समिति प्रभारी कैलाश पति तोदी, पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार तोदी, ई शैलेन्द्र मंडल, महिला प्रभारी मीना मुटानी, संयोजक मनीष सर्राफ, प्रमोद अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, राजेश बजाज, वयोवृद्ध लक्ष्मी नारायण डोकानिया, अमर दहलान आदि मंचासीन थे।
.jpeg)
No comments: