पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली के विषय में जानकारी दी गई तथा लोगों से उनके सुझाव को लिया गया. इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों को सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया. थानाध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यों के संबंध में जानकारी दी. लोगों को शराबबंदी में पुलिस को सहयोग करने, साइबर अपराध, अपराध एटीएम फ्रॉड से बचने के साथ ही पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी जुड़े रहने के लिए जागरूक किया.
रैली के दौरान लोगों को बताया गया कि सड़क दुर्घटना आगजनी मेडिकल इमरजेंसी एवं अन्य सहायता करने के लिए 112 नंबर वाली इमरजेंसी गाड़ी को डायल करें. महिलाएं अपनी समस्याओं को रखने के लिए संकुचित रहती है लेकिन पुलिस उन से अनुरोध करती है कि अपनी तमाम तरह की समस्याओं को पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रखें. 20 से 26 फरवरी के बीच पुलिस प्रत्येक गांव के वार्ड पहुंचकर संपर्क कर रही है.
मौके पर मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल अन्य पुलिसकर्मी एवं कमांडो बल विनीत कुमार, मुकेश कुमार, शिव शंकर, कुंदन कुमार, मो. जुबेर, शब्बीर, प्रमोद कुमार, आशीष कुमार, सरोज कुमार, गुलशन कुमार, मो. औरंगजेब, प्रमोद कुमार, चंदेश्वरी दास, अमर कुमार, रविंद्र कुमार, सरोज कुमार, महिला पुलिस कर्मी रुनझुन कुमारी, सिंपी कुमारी आदि मौजूद थीं.
.jpeg)
No comments: