बताया कि आग से देखते ही देखते उन तीनों का घर जलकर राख हो गया. आग लगाने के बाद वहां से भागने लगा तो महादलितों ने उन्हें कार समेत घेर कर पकड़ लिया. तत्काल ही इसकी सूचना थाना को दी गई. इसके बाद मौके पर कमांडो बल एवं 112 इमरजेंसी पुलिस व दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया एवं मामले की छानबीन में जुट गया.
वहीं जमींदार सेवानिवृत्त शिक्षक दिवाकर लाल दास की मानें तो उन्होंने बताया कि यह उनकी खतियानी जमीन है, जिसका 9 डिसमिल जमीन का पर्चा महादलितों के नाम से बन गया है. सेवानिवृत्त शिक्षक दिवाकर लाल दास ने बताया कि मामला अंचलाधिकारी व जिलाधिकारी को दिया गया है. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि मामला अंचलाधिकारी व जिलाधिकारी के पास लंबित है बावजूद इसके महादलितों ने अपनी मनमानी कर जोर जबरदस्ती से उसके 9 डिसमिल जमीन में घर बना लिया है तो वह अपने भतीजा व अन्य सहयोगियों के साथ मामले की जानकारी के लिए आए थे. वहां पहुंचने पर महादलितों ने उनसे विवाद कर लिया और खुद ही अपने घर में आग लगाकर उन्हें घेरकर बंधक बना लिया है.
मामले में थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि सूचना मिली है, लिखित आवेदन नहीं मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. घटनास्थल पर कमांडो शिव शंकर कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

No comments: