संगठन के बिहार प्रदेश महासचिव मदन कुमार के सघन दौरे की जानकारी देते हुए ज़िला मीडिया प्रभारी रमन कुमार रत्न ने बताया कि संगठन की बढ़ती ज़बावदेही को देखते हुए प्रदेश महासचिव का क्षेत्र भ्रमण समयानुसार लगातार जारी रहेगा।
ज़िला सचिव सुमन सौरभ ने जानकारी दी कि मिथिलांचल तथा सीमांचल के कई ज़िलों में संगठन ने मानवाधिकार हित में कार्य जारी रखा हुआ है। जिसके तहत कई समस्याओ का समाधान भी किया गया है।
इसी क्रम में ज़िला सचिव के बिहारीगंज स्थित आवास पर सदस्य आनंद कुमार व बिहारीगंज महिला विंग अध्यक्षा किरण कुमारी को आई डी कार्ड, लोबो, और प्रतीक पत्र आदि दे कर संगठन के कार्यों को सुचारु रूप से चलाने -बढ़ाने का अनुरोध किया गया.
(रिपोर्ट: रानी देवी)

No comments: