अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे महागठबंधन के नेता

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्र युवा संगठनों द्वारा आहूत बिहार बंद के समर्थन में आज यहां महागठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सहरसा पूर्णिया मुख्य मार्ग को घंटों किया बाधित l मौके पर आंदोलनकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

इस अवसर पर महागठबंधन के जिला संयोजक एवं भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से देश की सुरक्षा एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है मोदी सरकार l अच्छे दिन का भरोसा दिला कर देश के छात्र नौजवानों के साथ छलावा कर रही है l सेना में ठेका पर 4 साल की नौकरी देकर निजी करण के दिशा में आगे बढ़ रही है सरकार l उन्होंने कहा कि सरकार देश विरोधी योजना वापस ले अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे .

राजद के वरीय नेता एवं महागठबंधन के जिला सहसंयोजक रामकृष्ण यादव ने कहा कि अग्निपथ योजना सिर्फ नौजवानों के के लिए ही नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरनाक है lराष्ट्रभक्ति का प्रमाण पत्र बांटने वाली मोदी सरकार देश के जवानों का मनोबल कमजोर कर रही है .

भाकपा माले के जिला संयोजक रामचंद्र दास ने कहा कि अग्निपथ का शाब्दिक अर्थ आग का रास्ता होता है, यानि मोदी सरकार  संपूर्ण देश को जलाने और बर्बाद करने के रास्ते आगे बढ़ रही है l माकपा के जिला मंत्री मनोरंजन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की जुमलेबाजी एवं धोखेबाजी के खिलाफ देशभर में छात्र युवा आंदोलन तेज होगा l भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि युवाओं की जिंदगी और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जा सकती .

राजद के युवा नेता पंकज यादव, प्रधान महासचिव संजीव कुमार, प्रखंड अध्यक्ष विकास मंडल एवं महासचिव पप्पू कुमार यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार न सिर्फ छात्र युवा विरोधी है बल्कि देश विरोधी है l सेना का निजीकरण कर यह देश को कमजोर करने एवं गुलाम बनाने की दिशा में अग्रसर है l हम महागठबंधन के कार्यकर्ता देश को बिकने एवं टूटने नहीं देंगे l

बिहार राज्य किसान सभा के सचिव रमन कुमार एवं युवा नेता रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि देश की विस्फोटक स्थिति के लिए सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार ही जिम्मेदार है .

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष निशांत यादव, एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष वसीम उद्दीन उर्फ नन्हें एवं एसएफआई के जिला सचिव विमल कुमार ने कहा कि छात्र नौजवानों के भविष्य खिलवाड़ कर मोदी सरकार चैन से नहीं रह सकती l महज 4 बरस के लिए सेना में बहाली करना भारतीय सेना को कमजोर करना एवं देश के सुरक्षा तंत्र का मजाक उराना है, सरकार अग्निपथ योजना को वापस ले अन्यथा छात्र युवा संघर्ष तेज एवं उग्र होंगे .

इस अवसर पर राजद नेता ऋषिकेश उर्फ विवेक कुमार, पुरुषोत्तम कुमार प्रिंस, दीपक यादव, छात्र नेता मोo रफी अहमद उर्फ मुन्ना, शुभम कुमार स्टालिन ,गुड्डू कुमार, मोo हदीस, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, अमरेश कुमार, रवि रंजन कुमार, बिट्टू कुमार, मोo अरमान, पावेल कुमार, मजदूर नेता सीताराम रजक, उपेंद्र मेहता आदि बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता एवं नेता शामिल थे.

अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे महागठबंधन के नेता अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे महागठबंधन के नेता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 18, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.