रास्ता विवाद को लेकर हुए जमकर मारपीट में घायल युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत

मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव में विगत 16 जून को रास्ता विवाद को लेकर हुए जमकर मारपीट में मां-पुत्र के गंभीर रूप से घायल होने के मामले मे गंभीर रूप से जख्मी भागीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी रामचंद्र मेहता के 20 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई जिसके बाद मृतक के परिजनों के द्वारा मृतक का शव आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव लाया गया. मृतक युवक का शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

 इस बावत मृतक के पिता रामचंद्र मेहता ने बताया कि मेरे और मेरे भाई के बीच रास्ता को लेकर 15 तारीख को विवाद आरंभ हुआ था जिसको लेकर मैंने थाना में भी आवेदन दिया था. परंतु स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पंचायत कर मामला सुलझाने की बात कही गई जिस पर 16 तारीख को मेरे घर पर ही पंचायत रखा गया जिसमें पंचायत में कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इसी दौरान मेरे परिवार के ही हिस्सेदार  नीतीश कुमार मेहता, मुकेश कुमार मेहता, कैलाश मेहता एवं अवधेश मेहता के द्वारा अचानक लोहे की सरिया लेकर मारपीट आरंभ कर दिया. मारपीट के दौरान मेरे पुत्र के सर पर जोरदार लोहे की सरिया से वार कर दिया जिससे मेरा पुत्र जमीन पर गिर गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल पुत्र एवं पत्नी को आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए मेरे पुत्र को मधेपुरा रेफर कर दिया गया. मधेपुरा पहुंचने के बाद वहां के चिकित्सकों के द्वारा भी स्थिति चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया जहां पटना में इलाज के दौरान 17 तारीख की संध्या को मेरे पुत्र की मौत हो गई  । 

गंभीर रूप से जख्मी सौरभ कुमार के मौत की सूचना मिलते ही आलमनगर थाना अध्यक्ष उदय कुमार के द्वारा तत्काल स्थल पर पुलिस पदाधिकारी रविंद्र राय एवं पुलिस बल को भेजकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. इस बावत थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मृतक युवक सौरव कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इससे पूर्व ही मारपीट का मुकदमा सभी आरोपियों के खिलाफ किया गया था जिसे अब हत्या के केस में तब्दील कर दिया जाएगा और इस हत्या में शामिल सभी आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

अपने गांव के होनहार युवा की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम छा गया है और लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

रास्ता विवाद को लेकर हुए जमकर मारपीट में घायल युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत रास्ता विवाद को लेकर हुए जमकर मारपीट में घायल युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 18, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.