मेगा रक्तदान शिविर का शुभारंभ मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने किया. मौके पर उन्होंने रक्त दान की महत्ता की जानकारी लोगों को दी और लायंस क्लब द्वारा किये जा रहे इस सामाजिक आयोजन की खूब सराहना की. एसपी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है.
शिविर के दौरान सिविल सर्जन डॉ. अमरेंद्र नारायण शाही भी रक्तवीरों के हौसला अफजाई के लिए जीवन सदन पहुंचे. उन्होंने लायंस क्लब सहित अन्य संस्थाओं के द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों की सराहना की.
लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में लगभग एक सौ रक्त वीरों ने अपना रक्तदान किया. वरीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार और सचिव इंद्रनिल घोष ने कहा कि लायंस क्लब द्वारा समय-समय पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह तीसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है. शिविर में प्रांगण रंगमंच, रोटी बैंक, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, अखिल भारतीय महिला मारवाड़ी सम्मेलन, पैथोलॉजी संघ सहित अन्य संस्थाओं ने भाग लिया.
मौके पर डॉ. एसएन यादव, दिलीप कुमार खंडेलवाल, सुधीर भगत, विनीता भारती, अनमोल साह, विकास सर्राफ, राजेश सर्राफ, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, त्रीदीप गांगुली, डॉ हिमांशु कुमार, रामचंद्र राज, आलोक चौधरी, बबलू सिंह, अर्पणा कुमारी, गजेंद्र कुमार, कैलाश कुमार, प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार परमार, धर्मेंद्र भारद्वाज, रवि शर्मा, श्रीकांत राय, दिलखुश, अभिषेक, शिवानी, ज्योति सहित अन्य मौजूद थे.

No comments: