मकर संक्रांति पर सफाई कर्मियों के सम्मान में भोज, बैंक भुगतान व्यवस्था पर जताई नाराजगी

मुरलीगंज : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गुरुवार 15 जनवरी को मुरलीगंज नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सफाई कर्मियों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर नगर पंचायत द्वारा कुल 85 सफाई कर्मियों को पारंपरिक चूड़ा-दही-गुड़ के भोजन पर आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सफाई कर्मियों के योगदान को सम्मान देना और पर्व की खुशियां उनके साथ साझा करना था।

भोज के उपरांत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी शुभम कुमार सिंह, नगर पंचायत नजीर शंकर कुमार एवं उपमुख्य पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने सफाई कर्मियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और उनके कार्य की सराहना की।

हालांकि कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मियों ने अपनी एक गंभीर समस्या भी कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष रखी। कर्मियों ने बताया कि उनका वेतन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खातों में जाता है, जबकि नगर पंचायत का खाता केनरा बैंक में है। इस कारण केनरा बैंक द्वारा भुगतान में जानबूझकर विलंब किया जाता है, जिससे उन्हें बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सफाई कर्मियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि भुगतान व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए संबंधित बैंक से समन्वय किया जाएगा। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

मकर संक्रांति पर सफाई कर्मियों के सम्मान में भोज, बैंक भुगतान व्यवस्था पर जताई नाराजगी मकर संक्रांति पर सफाई कर्मियों के सम्मान में भोज, बैंक भुगतान व्यवस्था पर जताई नाराजगी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 15, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.