हिना प्रवीण के बच्चों को मिलेगा न्याय व संरक्षण, विधिक सेवा प्राधिकार ने दिया सहारा

मुरलीगंज/ हिना प्रवीण की मौत के बाद उनके मासूम बच्चों की दयनीय स्थिति को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव पूजा कुमारी साह ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार के आवास पर पहुँचकर बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस कठिन समय में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

सचिव पूजा कुमारी साह ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना विधिक सेवा प्राधिकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों के अधिकारों और भविष्य की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं में विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा उपलब्ध सभी प्रकार की सहायता राशि दिलाने के लिए आवश्यक पहल की जाएगी। साथ ही बच्चों की शिक्षा बाधित न हो, इसके लिए संबंधित विभागों और संस्थानों के समन्वय से समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव द्वारा की गई इस संवेदनशील और मानवीय पहल से पीड़ित परिवार को भावनात्मक संबल मिला है। स्थानीय लोगों ने भी इस कदम की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि बच्चों को न्याय के साथ-साथ सुरक्षित भविष्य भी मिल सकेगा।

हिना प्रवीण के बच्चों को मिलेगा न्याय व संरक्षण, विधिक सेवा प्राधिकार ने दिया सहारा हिना प्रवीण के बच्चों को मिलेगा न्याय व संरक्षण, विधिक सेवा प्राधिकार ने दिया सहारा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 15, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.