इग्नू की चल रही परीक्षा के संबंध में समन्वयक सह केंद्राधीक्षक प्रो. महेंद्र मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक दिन परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं के बैग, पर्स एवं मोबाइल फोन परीक्षा भवन के बाहर ही जमा कराए जाते हैं। इसके बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाती है, ताकि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके।
प्रो. मंडल ने बताया कि मंगलवार 23 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 75 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें से 69 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 6 छात्र अनुपस्थित पाए गए। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में 85 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना थी, जिसमें 79 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 23, 2025
Rating:


No comments: