हेल्पलाइन फाउंडेशन ने दिया दिव्यांग को ट्राइसाइकिल, समाजसेवी को किया सम्मानित

मुरलीगंज। शहर के शांतिनगर स्थित केनरा बैंक परिसर में गुरुवार को हेल्पलाइन फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों के लिए सहायता एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के तहत मीरगंज निवासी दिव्यांग युवक अजय कुमार को आवागमन में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ट्राइसाइकिल सौंपी गई। ट्राइसाइकिल पाकर अजय कुमार के चेहरे पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था।

वहीं, वर्षों से निस्वार्थ भाव से स्वच्छता कार्यों में सक्रिय मीरगंज निवासी समाजसेवी जगदीश पासवान को संस्था की ओर से चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हेल्पलाइन फाउंडेशन के सचिव विकास आनंद ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना संस्था का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों, असहायों एवं निस्वार्थ सेवा करने वाले समाजसेवियों को सहयोग देना ही फाउंडेशन की प्राथमिकता है।

कार्यक्रम में दिनेश मिश्रा, अनिल भारती, बजरंग चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हेल्पलाइन फाउंडेशन ने दिया दिव्यांग को ट्राइसाइकिल, समाजसेवी को किया सम्मानित हेल्पलाइन फाउंडेशन ने दिया दिव्यांग को ट्राइसाइकिल, समाजसेवी को किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 15, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.