समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "धरती तुझे हम बचाएंगे" संकल्प के साथ मवेशी हॉट सिहेंश्वर में अनुमंडल विकास पदाधिकारी नीरज कुमार वट वृक्ष का पौधा लगाया । इस अवसर पर अनुमंडल विकास पदाधिकारी नीरज कुमार ने कहा ईश्वर द्वारा बनाई गई धरती की हरी भरी गोद हमें हमारे पूर्वजों के पुण्य कार्यों के कारण मिली थी. हमारा भी दायित्व है कि आने वाले पीढ़ी के लिए हम पौधा रोपण के माध्यम से धरती माता की गोद को हरी-भरी करें. संकल्प लें कि अपने जन्मदिवस या अन्य किसी भी शुभ अवसर पर पौधारोपण जरूर करें इसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी उठाएं। श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन पर्यावरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसकी हम प्रशंसा करते हैं।
संस्थापक भाष्कर कुमार निखिल ने कहा जन्म से लेकर अंतिम यात्रा तक वृक्षों का हमारे जीवन में अमिट योगदान है. इसी व्यवस्था को ध्यान में रखकर आने वाली पीढ़ी के लिए कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर सिंघेश्वर मंदिर के के प्रबंधक मनोज ठाकुर, संस्था के आयोजक प्रबंधक राजेश कुमार राजू, व्यवस्थापक अनुज कुमार सिंह, जिला प्रबंधक शशि भूषण कुमार, निखिल राज,अंशुमान कुमार,अभिमन्यू कुमार, आनंद कुमार, छोटू कुमार, मनीष मोदी आदि उपस्थित थे ।
पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बन रहा है श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन- एसडीओ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 05, 2022
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 05, 2022
Rating:

No comments: