मारुति अल्टो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चार की स्थिति गंभीर

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाईवे 91 पर बेलगाम रफ्तार से दौड़ रही मारुति अल्टो भेलाही के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चार की स्थिति गंभीर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ राजेश कुमार एवं सुनीता कुमारी ने चारों को बेहतर इलाज के लिए किया रेफर


मधेपुरा जिले के मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाईवे 91 बिहारीगंज से मुरलीगंज की ओर आ रही काले रंग की मारुति अल्टो जिसका नंबर बीआर 11ए.ए.क्यू. 0238 बेलगाम रफ्तार से दौड़ती हुई मुरलीगंज की ओर आ रही थी. इसी क्रम में मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलाही गाँव के समीप अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर नीचे की तरफ जाने लगी. इसी क्रम में वह कार के पिछले दरवाजे के समीप सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. टकराने के उपरांत कार गड्ढे के कीचड़ में फंस गई. कार सवार दो युवक समेत तीन युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. 


कार कोचिंग संचालक प्रेम शंकर साह के पुत्र दीपक कुमार चला रहे थे. जबकि बगल की सीट पर दिनेश साह के पुत्र दिलखुश कुमार बैठे थे. वहीं पिछले सीट पर पूजा कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, अंजली कुमारी बैठी हुई थी. कार सामने से नहीं बल्कि कार के पीछे वाले सीट के नीचे से टकराई. तीनों लड़कियों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में राहगीरों व स्थानीय लोगों व शंकर कुमार के द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया. मौके पर मौजूद डॉक्टर राजेश कुमार व डॉ सुनीता कुमारी के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.  


घायलों में मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 निवासी प्रेम शंकर साह के पुत्र 28 वर्षीय दीपक कुमार, मुरलीगंज वार्ड नंबर 14 निवासी दिनेश साह के पुत्र 20 वर्षीय दिलखुश कुमार, वार्ड संख्या 13 निवासी शैलेश साह की पुत्री 15 वर्षीया पूजा कुमारी, वार्ड संख्या 14 निवासी रणधीर कुमार राणा की 14 वर्षीया पुत्री सोनाक्षी कुमारी समेत अस्पताल गेट के समीप फोटो स्टेट के संचालक अनमोल यादव की 18 वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी सभी गंभीर रूप से घायल है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है.


मारुति अल्टो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चार की स्थिति गंभीर मारुति अल्टो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चार की स्थिति गंभीर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 01, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.