जल्द होगा सहरसा-पूर्णिया एनएच 107 व थाना विहपुर-बीरपुर एनएच 106 मुख्य मार्ग चकाचक: डीएम श्याम बिहारी मीणा
बता दें कि छठ पूजा तक करीब 1 किलोमीटर तक कार्य पूर्ण किया जाना है. ज्ञात हो कि मुरलीगंज के रामपुर में हुई घटना के पश्चात लौट रहे डीएम की गाड़ी सड़क के किनारे साइड लेने के दौरान गढ्ढे में उतर गई जिस कारण एन एच के संवेदक को खड़ी खोटी सुननी भी पड़ी. डीएम श्याम बिहारी मीणा द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए संवेदक को त्वरित गति से सड़क बनाने का निर्देश दिया गया है.
दरसअल छठ पूजा से पहले उक्त जगहों पर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना है। वहीं डीआरडी निदेशक अभिषेक राज ने बताया कि डीएम सर के निर्देशन में एन एच 106 हो या एन एच 107 मुख्य मार्ग पर निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु सख्त निर्देश जारी किया गया है. जल्द ही सहरसा-पूर्णिया 107 एवं थाना विहपुर और वीरपुर तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना है. इसको लेकर दोनों संवेदकों को निर्देशित किया गया है. साथ ही जब तक सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता है तब तक सड़क पर पानी छिड़काव की उचित व्यवस्था हेतु भी निर्देश दिया गया है ताकि आने जाने वाले राहगीरों को कोई परेशानी नहीं हो सके.
No comments: