पत्रकार अविनाश झा हत्याकांड: मधेपुरा के वेब पोर्टल के पत्रकारों ने की घटना की तीव्र निंदा, आन्दोलन की चेतावनी
बीते दिनों मधुबनी के बेनिपट्टी में पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा की हत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है.
आज मधेपुरा में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक वेब पोर्टल के पत्रकारों ने एक बैठक कर इस घटना की तीव्र निंदा की है.
उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि इस अमानवीय घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम है. इस घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच की मांग वेब पोर्टल के पत्रकारों ने की.
आक्रोश व्यक्त करते हुए पत्रकारों ने सरकार से इस जघन्य कांड में शामिल हत्यारों के अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए स्पीडी ट्रायल के द्वारा कड़ी सजा देने की मांग की और कहा कि ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. इसके अलावे पीड़ित के परिजनों को उचित मुआवजा देने, राज्य भर के पोर्टलों के पत्रकारों को सुरक्षा देने और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, ये सुनिश्चित करने की मांग उपस्थित पत्रकारों द्वारा की गयी.
ऑनलाइन और ऑफलाइन बैठक में वरीय पत्रकार राकेश सिंह, रविकांत, अमित, चंचल कुमार, मिथिलेश कुमार, मनीष कुमार, गरिमा उर्विशा, सुनित, मेराज आलम, बंटी कुमार, मुकेश कुमार, सविता नंदन, मंदीप कुमार, चिराग कुमार, श्रीकांत राय, साश्वत ओम परमार सहित अन्य उपस्थित थे.\
(नि. सं.)
No comments: