मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ररियाहा गांव के वार्ड नंबर 9 में गहरे गड्ढे में गिरकर डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक स्वर्गीय भुवनेश्वरी रजक के लगभग 32 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार गुरुवार को खेत में काम कर रहा था. करीब दो बजे बारिश शुरू होने पर वहां से दौड़ कर घर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में पैर फिसलने से एक गहरे गड्ढे में गिर जाने से वह डूब गया. काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन करने लगे. खोजते-खोजते जब कुछ लोग उस गड्ढे के किनारे गया तो वहां उसका कपड़ा दिखा. जिसके बाद पानी से लाश को बाहर निकाल कर घर लाया गया.
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया मृत युवक मानसिक रूप से कमजोर था. लोगों ने घटना की जानकारी घैलाढ़ थाना एवं अंचलाधिकारी को दी है. सीओ चंदन कुमार ने बताया कि पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है. जांचोपरांत परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.
गहरे गड्ढे में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 06, 2021
Rating:
No comments: