घटना को लेकर दिए आवेदन में पीड़ित धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि वह रात करीब 08:50 बजे मधेपुरा से अपने घर जा रहा था. जब वह मरुआहा हाट और गम्हरिया अपने गांव के बीच बाबा स्वरूप स्थान के पास पहुंचा तो एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर पीछा किया और घेर लिया. उसे रोककर उसके कान के पास थ्रीनट सटा दिया और बाइक का चाभी मांगा. जब वह चाभी नहीं दे रहा था तो उसके साथ हाथापाई किया और चाभी छीन लिया. बाइक लेकर पूरब की तरफ भागा. जब वह पीछे से हल्ला किया तो वे लोग फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
इधर भर्राही ओपी अध्यक्ष रामेश्वर कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम जब उन्हें सूचना मिली तो जाकर खोजबीन किया लेकिन तबतक बदमाश फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि आवेदन नहीं मिला है, जांच पड़ताल की जा रही है.
(रिपोर्ट: दिलखुश कुमार)

No comments: