कला-कौशल विकास हेतु होली क्रॉस स्कूल में छः दिवसीय वर्चुअल कैम्प

आज स्थानीय होली क्रॉस स्कूल में छः दिवसीय वर्चुअल (ऑनलाइन) कैम्प छात्र-छात्राओं के कला-कौशल विकास हेतु आयोजन किया गया. 

इस कैम्प का उद्घाटन दिनांक-03.07.2021 को सुबह 09 बजे हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा. बन्दना कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में गायन, नृत्य, चित्रकला, क्राफ्ट, योगा, पाक कला (कुकरी), जुम्बा, ऐरोबिक्स आदि सभी विधाओं के विशेषज्ञ पहले 3 दिन दिनांक-03, 04, एवं 05 जुलाई को प्रशिक्षण देंगे, इसके बाद इन सभी की प्रतियोगिताएँ आयोजित किये जायेंगे. सभी बेहतरीन प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिये जायेंगे. 

विशेषज्ञ प्रशिक्षकों में संगीत (गायन) में डा. हेमा कश्यप व रौशन कुमार, योगा प्रशिक्षक सुदीप सरकार, क्राफ्ट-पोशाली सेन गुप्ता, पेन्टिंग, शुभांगी एवं सुप्रसिद्व आर्टिस्ट अविनाश योगदान दे रहे हैं. तीन वर्गो क्रमशः ग्रुप-ए कक्षा-एम-2 से कक्षा-2, ग्रुप बी वर्ग 3 से 5वीं, ग्रुप सी वर्ग 6 से 8वीं में विभाजित होली क्रॉस विद्यालय एवं अन्य विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राएँ प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे हैं. 

डा. बन्दना कुमारी ने कहा कि बच्चों के लगातार घरों में कैद रहने के कारण उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु मनोरंजक एवं कलात्मक कौशल विकास हेतु विद्यालय द्वारा दिया जा रहा वर्चुअल कैम्प छात्रों के लिए लाभकारी सिद्व होगा. इस अवसर पर छात्र व अभिभावकों में उत्साह है. कार्यक्रम इंचार्ज आलिया सोनेवर एवं विद्यालय के शिक्षक लगातार इस पर कार्य कर रहे हैं, ताकि छात्रों का मनोंरजन के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास हो.

(नि. सं.)

कला-कौशल विकास हेतु होली क्रॉस स्कूल में छः दिवसीय वर्चुअल कैम्प कला-कौशल विकास हेतु होली क्रॉस स्कूल में छः दिवसीय वर्चुअल कैम्प Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 03, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.