कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान वार्ड नंबर 3 में सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर व्हिस्की और रॉयल चैलेंज नामक 88 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. वहीं शराब तस्कर पुलिस के पंहुचने की भनक मिलते ही फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सियावर मंडल को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडी स्थान वार्ड नम्बर 3 के निवासी मिथलेश कुमार उर्फ छोटू कुमार शराब की खरीद फरोख्त करते हैं. इनके घर में काफी मात्रा में विदेशी शराब बेचने के लिए रखा हुआ है. फिर क्या था थानाध्यक्ष सियावर मंडल स्वयं पुलिस फोर्स के साथ लक्ष्मीपुर चंडीस्थान वार्ड नम्बर 3 में स्थित मिथिलेश कुमार उर्फ छोटू कुमार के यहाँ छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान शराब तस्कर मिथिलेश कुमार उर्फ छोटू कुमार के बंगला घर में छिपा कर रखे व्हिस्की और रॉयल चैलेंज नामक 375 एमएल वाला 88 बोतल विदेशी शराब बरामद कर लिया. बरामद की गई शराब की मात्रा 33 लीटर है.
वहीं शराब तस्कर मिथिलेश कुमार पुलिस के पंहुचने की भनक मिलते ही फरार हो गया. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि शराब तस्कर मिथिलेश कुमार उर्फ छोटू कुमार के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही शराब तस्कर मिथिलेश कुमार उर्फ छोटू कुमार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)
No comments: