इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश सह मंत्री अभिषेक यादव व बीएन मंडल विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य रंजन यादव ने कहा कि यह महामारी की दूसरी लहर है और इसकी तीसरी लहर भी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है, ऐसे में अपने सेवा कार्य को गति और विस्तार देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 'मिशन आरोग्य रक्षक' अभियान प्रारम्भ किया है. इस अभियान में थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर से लोगों को उनका टेंपरेचर, ऑक्सीजन लेवल चेक करते हुए कोरोना के प्रति जागरूक एवं वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक करेंगे.
अभाविप के जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत व समाजसेवी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि अभाविप के द्वारा इस अभियान के तहत इसमें पूरे बिहार से लगभग 10 लाख लोग और दस हज़ार गांवों तक पहुंचने का लक्ष्य है. यह अभियान 1 जून से प्रारंभ हुआ है और 7 जून तक चलेगी. इस अवसर पर आलोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 02, 2021
Rating:

No comments: