मधेपुरा जिला मुख्यालय में इन दिनों शहर में लगातार लूट कांड वह चोरी को लेकर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के निर्देशानुसार दो पहिया वाहन का सघन वाहन चेकिंग अभियान और राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में थाना चौक, पंचमुखी चौक, खेदन चौक, सुभाष चौक तथा अन्य सभी जगह सदर थाना के अवर निरीक्षक कर रहे थे. इस दौरान दो पहिया वाहन की बारीकी से जांच किया गया. गाड़ी का कागज, हेलमेट, अनुज्ञप्ति, डिक्की आदि की जांच की जा रही थी. जिसमे कई बाइक चालक बिना कागजात व बिना हेलमेट लिए गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने तत्काल 10 गाड़ी को अपने कब्जे में रखा है. और उन सभी से 1000 रुपए प्रति सघन वाहन चेकिंग अभियान से बिना हेलमेट व बिना कागजात के गाड़ी चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. बिना मास्क के लोगो की 50-50 रुपए कर चालान भी काटी गई.
इस बावत सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जिन्होंने वाहन का आवश्यक कागजात प्रस्तुत किया है उन्हें छोड़ दिया गया जबकि आवश्यक कागजात नहीं दिखाने वाले से जुर्माना वसूल किया गया. कहा कि बिना कागजात के दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा. जांच के दौरान कई दोपहिया वाहन चालक अपना अपना रास्ता भी बदलकर गंतव्य स्थान को पहुंचते दिखे.
(नि. सं.)
शहर में चलाया जा रहा है विशेष वाहन चेकिंग अभियान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 04, 2021
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 04, 2021
Rating:

No comments: