मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड मुख्यालय के शंकरपुर बाजार के नहर के समीप के गोढ़ियारी टोला से गुप्त सूचना पर 15 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि रविवार के दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर शंकरपुर बाजार वार्ड नंबर 13 के राजकुमार मुखिया व ललन मुखिया के घर पर छापेमारी किया गया।
छापेमारी के दौरान राजकुमार मुखिया के घर से पांच लीटर व ललन मुखिया के घर से 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। वहीं शराब कारोबारी राजकुमार मुखिया व ललन मुखिया की पत्नी रंजू देवी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब को मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर शराब को जब्त करते हुए दो व्यक्ति को जेल भेजा जाएगा.
15 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 14, 2021
Rating:
No comments: