कहा कि पुलवामा में हुए शहीद जवानों को भाजपा सिर्फ चुनाव तक ही मुद्दा बनाकर याद करते हैं चुनाव बीतने के बाद शहीदों का बलिदान उनलोगों को याद नहीं रहता लेकिन जन अधिकार पार्टी (लो०) शहीद जवानों और किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के बलिदान को याद रखी है. सरकार किसानों और जवानों को लड़ा रही है. पिछले तीन महीनों से कड़ाके की ठंड में आंदोलन कर रहे किसानों की मांग को नही मानना इससे साबित होती है कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है. सरकार अविलम्ब किसानों के मांग को माने अन्यथा संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 18 फरवरी को होने वाली रेल के चक्का जाम का जन अधिकार पार्टी (लो०) समर्थन करके बिहार में रेल सेवा को प्रभावित करेगी.
मौके पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 अशोक कुमार, प्रदेश महासचिव रामकुमार यादव , प्रशांत यादव , अनिल अनल,रामचन्द्र यदुवंशी, गोपी कृष्ण उर्फ विडिओ यादव, रविन्द्र यादव, सतीश यादव, दिपक कुमार यादव, नवीन कुमार, संतोष जाॅन, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, अमन कुमार रितेश, रौशन कुमार बिट्टू, निगम राज, नूतन सिंह, प्रियतम यादव, लल्टू यादव, अनूज यादव, राहुल, सलाम, ज्योति, विवेक यादव , सामन्त यादव, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय उप सचिव शैलेन्द्र कुमार सैकड़ों पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं मौजूद थे.
No comments: