अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोविड-19 को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर अमल करने का निर्देश निर्गत किया गया। साथ ही पूजा समितियों, जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित हो रहे सरस्वती पूजा को लेकर सावधानी बरतने, कोविड-19 को अक्षरश: पालन करवाने तथा मूर्ति विसर्जन में भीड़ इकट्ठी नहीं करने देने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करने आदि अन्य निर्देश जारी किए गए।
बिना लाइसेंस के कोई भी प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी. वहीँ विसर्जन में भीड़ नहीं जमा करने की बात कहीं गई. वहीं सांस्कृतिक कार्य दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन पर रोक रहेगी । आयोजकों को पूजा स्थलों पर सीसीटीवी लगाना होगा.
अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अजय नारायण यादव ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान डी जे पर अश्लील गाने बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. साथ ही साथ रात 10:00 बजे के बाद और सुबह 6:00 बजे तक लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर किसी भी पूजा समिति को अनुमति नहीं दी जाएगी । इस समय पूरी तरह वह अपने गाजे-बाजे को बंद रखेंगे। प्रतिमा नदी के बजाय पोखर में विसर्जित करने या आसपास के छोटे तालाबों में विसर्जित करने की सलाह दी गई। साथ ही देर रात तक मूर्ति विसर्जन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. शाम 5:30 तक सभी पूजा कमेटी के सदस्य मूर्ति विसर्जन करना सुनिश्चित करेंगे । कमेटी के सदस्यों का नाम एवं मोबाइल नंबर पूजा के लिए अनुज्ञप्ति धारियों को अवश्य अंकित करना होगा
प्रशासन द्वारा छोड़ हुड़दंगइयों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। हुड़दंग करने वालों की सूचना थाना को दें ताकि ससमय आवश्यक पहल किया जा सके । बैठक में उपस्थित सदस्यों एवं शहर के गणमान्य लोगों ने प्रशासन को अपनी भरपूर सहयोग दिए जाने का भरोसा दिलाया.
मौके पर मो जब्बार ,गजेंद्र पासवान, सुनील मंडल ,संतोष कुमार यादव, ओम प्रकाश भगत, सच्चिदानंद यादव, ब्रजेश यादव, उमानाथ झा ,उमेश यादव, दयानंद शर्मा ,विजय यादव ,उपेंद्र आनंद, संजय सिंह, भूषण मंडल, अखिलेश मंडल, सीटन शाह, दिव्यांशु राज ,संदीप कुमार ,सुनील शर्मा , राजीव जायसवाल, कन्हैया जायसवाल, मनोज भगत उदय चौधरी आदि मौजूद थे.
No comments: