उन्होने कहा कि घरों में आयोजित पूजा को छोड़कर कोई संस्था, छात्रावास, सार्वजनिक स्थलों पर पूजा के आयोजन के लिए आदेश लेना होगा जिसमे संस्थान के लोगों का नाम पता मोबाइल नम्बर, फोटो देना अनिवार्य होगा. साथ ही आयोजन समिति को प्राप्त आदेश के तहत सरकारी गाइड लाइन पालन करना अनिवार्य होगा।
मौके पर मौजूद एसडीपीओ अजय कुमार यादव ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर 17 फरवरी को प्रतिमा विसर्जन की तिथि निर्धारित है. समिति द्वारा पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा. प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीडियो रिकार्डिग करना और पंडाल में अग्नि शामक यंत्र लगना होगा । कहा कि पूजा पंडाल मे ऐसा कोई भी कार्टून नहीं बनायेंगे जिससे कोई सम्प्रदाय आहत हो, या ऐसा संगीत नहीं बजायेंगे जिससे दूसरों को परेशानी हो. पूजा समिति को प्रसाद वितरण के दौरान सेनाटाइज व्यवस्था, पंडाल में सामाजिक दूरी बनाये रखते कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करने का अनुरोध किया है।
चेतावनी देते हुए कहा कि बिना लाइसेंस के पूजा और प्रतिभा विसर्जन जुलूस निकालने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी । उन्होंने छात्राओं से शान्तिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा मनाने की अपील की है ।
बैठक में सीओ योगेन्द्र दास, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, ध्यानी यादव, सुनील कुमार साह, जटाशंकर प्रसाद, मो•शौकत अली, रवि कुमार, राजेश कुमार, अरूण कुमार सिंह, परमानन्द यादव मो• मुश्ताक, वंटी कुमार ,अतुल प्रकाश, चंदन कुमार सहित अन्य शामिल थे।

No comments: