लव कुश समाज द्वारा सम्मान समारोह में शामिल हुए मंत्री व कई विधायक

मधेपुरा जिले के आलमनगर के बसनवारा गांव में लव कुश समाज द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मंत्री, पूर्व मंत्री सहित कई विधायक ने भाग लिया । सम्मान समारोह के दौरान सर्वप्रथम ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ,पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव, विधायक  ललित नारायण मंडल, विधायक मंटू सिंह पटेल एवं  बेलदौर विधायक पन्नालाल पटेल को अंग वस्त्र एवं  माला पहनाकर सम्मानित किया गया । 

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री  श्रवण कुमार ने कहा कि  इस जिले में लव कुश का संगठन काफी मजबूत है उन्होंने कहा कि जो समाज शिक्षा  के क्षेत्र में आगे बढ़ा है वही आगे बढ़ पाया है. पढ़ा-लिखा समाज कुछ कर सकता है इसलिए आप अपने बच्चों को जरूर शिक्षा दें. शिक्षा से ही विकास संभव है एवं आपका सपना तभी पूरा होगा जब आपके बच्चे शिक्षित होंगे. उन्होंने कहा कि 15 साल के शासन में गरीबों में बदलाव हुआ है. राजद के शासनकाल में छः सरकारी मेडिकल कॉलेज थे आज 9 मेडिकल कॉलेज हैं. आईटीआई 29 था आज 148 आईटीआई कॉलेज खुल चुका है और खोले जाने का काम हो रहा है. चार इंजीनियरिंग कॉलेज था 15 साल में 38 इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा चुके हैं. शिक्षा के क्षेत्र में हमारी सरकार ने काम किया. हाई स्कूल को टेन प्लस टू कर दिया गया. एक हजार नए स्कूल खोले गए। लड़के और लड़कियों को साइकिल का लाभ दिया गया. हमारी सरकार शिक्षित समाज की ओर ध्यान दे रही है उन्होंने कहा कि ज्ञान से जब रोशनी होगी तभी समाज आगे बढ़ेगा. इससे पहले नौवीं कक्षा में एक लाख लड़की पढ़ती थी आज दस लाख नवमी कक्षा में लड़कियों पढ़ रही है. यह हमारी सरकार का परिवर्तन है. सरकार द्वारा लड़कियों के लिए इंटर पास करने पर 25000, स्नातक पास करने 50,000 देने की घोषणा की गई है.

कहा कि चुनाव के समय विरोधियों द्वारा दस लाख  नौकरी देने की बात करते थे परंतु उनके माता-पिता के शासनकाल में 95000 ही नौकरी लोगों को मिल पाई. नीतिश कुमार ने छः लाख लोगों को नौकरी दी. अपने शासनकाल में इस बार 19लाख लोगों को रोजगार देंगे. इसकी योजना बनाई जा चुकी है. हमारी सरकार काम में विश्वास रखती है. जो वादा हमारी सरकार करती है वह पूरा करती है. जल जीवन हरियाली की शुरुआत हमारी सरकार ने शुरू की । लोग झांसे में पड़ जाते हैं इससे आने वाली पीढ़ियों को परेशानी होगी. 

इस दौरान पूर्व मंत्री सह  स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में देते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. 15 साल के शासन में मुख्यमंत्री ने न्याय के साथ विकास का काम किया. शिक्षा, सड़क, बिजली एवं समाज कल्याण सहित सभी क्षेत्रों में बिहार को बढ़ाने का काम किया. उनका एक ही सपना है बिहार को भारत में उन्नत राज बनाना. उन्होंने कहा कि 15 अरब की राशि से फुलौत पर पुल का निर्माण शुरू हो चुका है. एनएच 107 एवं एन एच 106 का कार्य तेजी से चल रहा है. प्रत्येक पंचायत में हाई स्कूल बनाने का काम किया. घर घर बिजली पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने की. 2005 में बिहार का बजट 23 हजार करोड़ था. 2021 में दो लाख 11 हजार करोड़ का बजट बढ़ाने का काम सरकार ने किया । शराबबंदी , दहेज उन्मूलन , प्रत्येक वार्ड में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य हमारी सरकार ने किया. उन्होंने ग्रामीण कार्य विकास मंत्री से आलमनगर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय भवन का नए रूप से निर्माण की मांग की । 

भाजपा विधायक मंटू सिंह पटेल ने कहा कि लव कुश समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है. जो अपना इतिहास भूल जाता है उसका अस्तित्व मिट जाता है. अच्छे समाज के लिए शिक्षित होना जरूरी है. इसलिए शिक्षित समाज ही देश को बदल सकता है. इसके लिए सभी लोग शिक्षा पर ध्यान दें. विधायक प्रो ललित मंडल एवं विधायक पन्नालाल पटेल ने भी  लव कुश समाज को शिक्षा पर बल देने के लिए प्रेरित किया. 

इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष गुड्डी देवी, खगडि़या जदयू जिला अध्यक्ष बबलू मंडल, राज्य परिषद सदस्य नरेंद्र पटेल चंद्रशेखर सिंह, जनार्दन राय, मनोज मंडल, मनी मंडल, मुखिया अंजनी सिंह, दीपक कुमार सिंह शैलेंद्र प्रसाद सिंह ,रामानंद सिंह अनुरोध सिंह ,प्रशांत कुमार, शमशाद आलम आदि मौजूद थे. मंच संचालन पूर्व जदयू अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह चंद्रवंशी ने किया।

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

लव कुश समाज द्वारा सम्मान समारोह में शामिल हुए मंत्री व कई विधायक लव कुश समाज द्वारा सम्मान समारोह में शामिल हुए मंत्री व कई विधायक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 15, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.