प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचि पदाधिकारी संजीत कुमार ने बताया कि चुनाव से संबंधित विभागीय स्तर पर सभी तैयारी पूर्ण हैं । मतदान निर्धारित समय 06;30 बजे सुबह से पैक्स के मतदान केंद्रों पर कर्मियों द्वारा प्रारंभ कर दिए जाएंगे । शाम 4:30 बजे मतदान कार्य समाप्त कर दिया जाएगा । मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है । जहां से सभी मतदान केंद्रों का पल पल का रिपोर्ट लिया जाएगा । मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी । सफलतापूर्वक मतदान संपन्न होने के उपरांत आगामी 18 फरवरी को मतगणना कराने का भी तिथि आयोग द्वारा निर्धारित है।

No comments: