पुलिस एकादश और पब्लिक एकादश के बीच टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में क्रांति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में मुरहो उच्च विद्यालय के मैदान पर गुरुवार को पुलिस एकादश और पब्लिक एकादश के बीच टी-20 क्रिकेट मैच आयोजित किया गया. जिसमें पुलिस एकादश की टीम ने 7 विकेट से मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. इससे पहले टॉस जीतकर पब्लिक एकादश के कप्तान अभिषेक अश्विनी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 147 रन बनाकर आल आउट हो गयी. जवाब में उतरी पुलिस एकादश टीम के खिलाड़ियों ने महज 15.2 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल की और ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. 

मैच में सर्वाधिक 50 रन बनाने वाले पुलिस एकादश के खिलाड़ी संतोष कुमार मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. मैच में अम्पायर मुकेश कुमार व त्रिवेणी कुमार थे. कमेंट्री राजन और धीरज राय किया. पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता और उपविजेता टीम को केपी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ महेंद्र ख़िरहरी व एसआई धनेश्वर मंडल ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया. 

मौके ऑक्सफोर्ड स्कूल के निर्देशक डॉ मानव कुमार सिंह, एमपी स्कूल और एमपी क्लासेज के निदेशक मिथिलेश कुमार, गौतम यादव, प्रेमशंकर कुमार, बिट्टू कुमार, गुंजन कुमार, अमित यादव, ई. अखिलेश कुमार, मिलन आजाद, अजय कुमार, कमांडो अजित कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.



पुलिस एकादश और पब्लिक एकादश के बीच टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन पुलिस एकादश और पब्लिक एकादश के बीच टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 04, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.