मौके पर जानकारी देते हुए मुखिया स्वदेश कुमार ने बताया कि स्वर्गीय उर्मिला देवी की स्मृति में आज यह जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम प्रति वर्ष की भांति किया जा रहा है. जिसमें मुख्य अतिथि श्री संतोष, कोसी विभाग प्रचारक डॉ रविंद्र चरण, पूर्व मंत्री एवं डॉ अमोल राय आदि मौजूद थे. 500 गरीब बुजुर्गों के बीच सेवा भावना से यह किया जाता है और समाज में हम अन्य लोगों से भी अपेक्षा रखते हैं कि जो इस तरह के मदद करने के लिए सक्षम है वह अपने-अपने पंचायत में इस तरह के कार्यक्रम को चलाएं जिससे जरूरतमंदों को सही समय पर सुविधाएं उपलब्ध हो पाए.
मौके पर सरपंच बुद्धदेव शर्मा, पैक्स अध्यक्ष प्रवीण कुमार पिन्टू, डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, वार्ड सदस्य राजेंद्र ऋषिदेव, योगेंद्र ऋषिदेव, मणिकांत कुमार, संजीव कुमार, नीरज, तारणी ऋषिदेव, रामविलास कुमार, प्रवीण कुमार, अवधेश कुमार, गुलजार बंटी आदि मौजूद थे.
No comments: