श्री राम मंदिर निर्माण हेतु सात्विक दान का अभियान हुआ आरम्भ, गाँव-गाँव जायेगी टोली

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु सात्विक दान का अभियान आज से आरम्भ हो गया । अभियान के तहत सदस्यों ने सबसे पहले सिंहेश्वर नाथ मंदिर जाकर बाबा सिंहेश्वर के नाम पहली रसीद काटकर उन्हें समर्पित किया ।

समिति के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान डेढ़ महीने तक चलाया जाएगा और इस दौरान गाँव समेत हर इलाके में घूम कर मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह किया जाएगा । 

सदस्यों ने यह भी जानकारी दी कि अयोध्या में श्री राम मंदिर 2.7 एकड़ भूमि में स्थित होगा जिसमें कुल निर्माण क्षेत्र 57,400 फ़ीट होगा। मंदिर की कुल लंबाई 360 फ़ीट और चौड़ाई 235 फ़ीट होगी तथा शिखर तक ऊंचाई 161 फ़ीट होगी और इसमें पांच मंडप होंगे। मंदिर तीन तल का होगा और प्रत्येक तल की ऊंचाई 20 फ़ीट होगी। जानकारी दी गई कि श्री राम मंदिर परिसर में पुस्तकालय, अभिलेखागार, संग्रहालय, अनुसंधान केंद्र, यज्ञशाला, वेद पाठशाला, सत्संग भवन, प्रसाद वितरण केंद्र, धर्मशाला, प्रशासनिक कार्यालय, प्रसाद वितरण केंद्र, मुक्ताकाश सभास्थल, विशिष्ट अतिथि निवास, प्रदर्शनी, पार्किंग एवं प्रसाधन का निर्माण कराया जा रहा है।

मधेपुरा में अभियान समिति के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय शहर में भी सात्विक दान अभियान का कार्यक्रम शुरू हुआ है. इस अभियान में आलोक, आभाष आनंद, जटाशंकर, संजय पाठक, अमित कुमार, संजय जायसवाल, अजय कुमार, सुधीर कुमार, विक्की विनायक सहित दर्जनों सदस्य सहयोग कर रहे थे ।



श्री राम मंदिर निर्माण हेतु सात्विक दान का अभियान हुआ आरम्भ, गाँव-गाँव जायेगी टोली श्री राम मंदिर निर्माण हेतु सात्विक दान का अभियान हुआ आरम्भ, गाँव-गाँव जायेगी टोली Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 15, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.