बी. एल. हाई स्कूल में दो कमरों के छात्रावास भवन निर्माण का भूमि पूजन

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत थाना रोड में स्थित बलदेव लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का छात्रावास भवन जो अब बिल्कुल जर्जर स्थिति में है. इसी के मद्देनजर विधान पार्षद नूतन सिंह द्वारा 18/12 के दो कमरे 7 फीट बरामदे तथा सीधी एवं प्रत्येक कमरे में दो-दो दरवाजे, पांच खिड़कियां के लिए 12 लाख 92 हजार की लागत से बनने वाले दो कमरों के छात्रावास का आज दिन के 11:00 बजे माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव द्वारा भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया. 

वहीं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि विधायक नीरज कुमार बबलू ने अपनी माध्यमिक शिक्षा इसी विद्यालय के छात्रावास में रहकर पूरी की थी. छात्रावास की जर्जर स्थिति को देखते हुए उन्हीं के प्रयासों से आज दो कमरों के भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है. संवेदक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. मौके पर रविकांत कुमार, मुकेश कुमार सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद थे.



बी. एल. हाई स्कूल में दो कमरों के छात्रावास भवन निर्माण का भूमि पूजन बी. एल. हाई स्कूल में दो कमरों के छात्रावास भवन निर्माण का भूमि पूजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 14, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.