बताते चलें कि किसी के भी चेहरे पर मास्क नहीं था और ना ही शारीरिक दूरी का अनुपालन किया जा रहा था. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे किसी को कोरोना महामारी का भय ही नहीं है. भीड़ के कारण उम्मीदवार धक्का-मुक्की कर रहे थे.
मालूम हो कि वर्तमान समय में विभिन्न योजनाओं में दस्तावेजों की अनिवार्यता तथा राशन कार्ड में आवश्यक दस्तावेजों की अनिवार्यता के साथ लागू किए जाने के कारण लोगों में दस्तावेज बनाने की होड़ लग गई है. इधर अंचलाधिकारी चन्दन कुमार ने बताया कि खराब नेटवर्क की वजह से विभिन्न काउंटरों पर भीड़ लग गया. ऐसे हालात में जब तक लोगों में महामारी के प्रति जागरूकता नहीं आएगी, तब तक लोगों को इस महामारी से निजात दिलाया जाना आसान नहीं है.
No comments: