मधेपुरा जिला के घैलाढ़ में विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर सी ओ चंदन कुमार के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ता टीम ने शुक्रवार को पथराहा चेक पोस्ट पर  वाहन जांच अभियान चलाया। 
इस दौरान घैलाढ़ की ओर से आ रही -बीआर 19D3810 नंबर की ट्रक से 51 हजार रुपये बरामद किया गया । जानकारी के अनुसार वाह वाहन से सुपौल जिला के हरदी चौघरा से गिट्टी गिरा कर सहरसा जिला के चन्द्रोर गांव जा रहे थे । ट्रक ड्राइवर गजेंद्र कुमार के पास से 51 हजार रुपये बरामद हुआ। वही गजेंद्र कुमार ने बताया कि हरदी चौघरा से गिट्टी गिरा कर  लौट रहे थे। 
इस संबंध में सीओ चंदन ने बताया कि निर्धारित सीमा से अधिक नगदी बरामद होने के बाद उनसे रुपये के संबंध में पूछताछ की गई है। इस संबंध में जांच की जा रही है।
उड़नदस्ता टीम ने वाहन चेकिंग में जब्त किये 51 हजार रुपया 
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 06, 2020
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 06, 2020
 
        Rating: 


No comments: