इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम लोग से चुनाव कार्य करवा लिया जाता है लेकिन राशि नहीं दिया जाता है. इससे पूर्व भी लोकसभा चुनाव में कार्य करवा लिया गया जिसका अभी तक राशि नहीं दिया गया है जबकि सरकार द्वारा चुनाव कार्य में लगाए गए कर्मियों को राशि देने का प्रावधान है. लेकिन यहां प्रशासनिक उदासीनता के कारण ऐसा कार्य किया जा रहा है जब तक हम लोगों को राशि नहीं दिया जाएगा तब तक हम लोग चुनाव में कार्य नहीं करेंगे।
वही इस संबंध में बीडीओ संजीत कुमार से संपर्क साधना चाहा लेकिन चुनाव कार्य में व्यस्त रहने के कारण इन लोगों की भी समस्या नहीं सुन पाई । मौके पर आशा कार्यकर्ता कुमारी आशा, सीता देवी, पिंकी कुमारी, सुलोचना कुमारी, सुनीता कुमारी, सीता देवी, गिना कुमारी, नूतन कुमारी आदि आशा कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 06, 2020
Rating:


No comments: