मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के खाड़ा निवासी गोवर्धन पंडित अपनी मां का इलाज कराने अपने गाँव खाड़ा से टेम्पू करके भागलपुर जा रहा था. इसी दौरान चौसा-उदाकिशनगंज मुख्य मार्ग कृषि फार्म के पास टेंपो अनियंत्रित हो कर पलट जाने के कारण गोवर्धन पंडित की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं उस पर सवार मृतक के चाचा चाची और गाँव के ही दो लोग यानि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
घायलों में चौसा निवासी रूपेश कुमार जो सड़क किनारे अपने घर के पास खड़ा था तथा टेम्पू पर सवार प्रकाश ऋषिदेव, कैली देवी, बाबादाय देवी, सुनीता देवी, सुरेश पंडित, टेम्पू चालक रौशन कुमार जो कि चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत है. मृतक का कुछ दिन पहले ही छेका हुआ था. आगामी जनवरी में शादी तय हुई थी.
पुलिस प्रशासन घटना की सूचना मिलते ही शव को तथा टेम्पू को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. टेम्पू चालक को हिरासत में ले लिया गया है.
माँ का इलाज कराने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, मृतक की शादी होने वाली थी जनवरी में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 02, 2020
Rating:

No comments: