इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती किरण प्रकाश ने शॉल तथा गुलदस्ता देकर अभिभावकों को एवं स्मृति चिन्ह देकर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया.
छात्र अमन राज ने मेडिकल में 1727 तथा नीलोफर नाज ने मेडिकल में 17800 रैंक तथा डेजी यादव ने आईआईटी गुवाहाटी में सफलता प्राप्त किया है. इन छात्र-छात्राओं ने सबके साथ अपने अनुभव भी साझा किए. विद्यालय के प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश ने अभिभावकों को धन्यवाद दिया तथा इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा की यह सफलता उनके कठिन परिश्रम तथा सकारात्मक सोच का सुपरिणाम है. इस अवसर पर विद्यालय के सभी सदस्य मौजूद थे.
(नि. सं.)

No comments: