मधेपुरा जिला मुख्यालय से सटे गणेश स्थान वार्ड नं. 13 में एक घर के ताले को तोड़कर चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया. घर से जेवरात और नगदी मिलकर करीब सात लाख रूपये मूल्य की क्षति बताई गई है.
मिली जानकारी के अनुसार गणेश स्थान वार्ड नं. 13, जेपी सीमेंट गोदाम के निकट की निवासी भारती सिंह 20 अक्टूबर को दुर्गापूजा मनाने अपने मायके सहरसा जिले के मंगवार गई थी. आज सुबह गोदाम के मुंशी ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और मेन गेट खुला हुआ है. घर के अंदर पहुँच कर उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमीरा का ताला भी टूटा हुआ था. पाया कि चोरों ने सारे जेवरात और अलमीरा में रखे नगद 25 हजार रूपये गायब कर दिए हैं. साथ ही एक लैपटॉप भी गायब है.
सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया तथा अनुसंधान में जुटी हुई है.
घर का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी समेत सात लाख की चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 26, 2020
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 26, 2020
Rating:


No comments: