मधेपुरा जिले के मुरलीगंज गोल बाजार स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी गोल बाजार में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से लोग मना रहे हैं लेकिन कोरोना का असर इस उत्सव में नजर आ रहा है.
गणेश चतुर्थी बड़े उल्लास के साथ पिछले कई वर्षों से मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में मनाया जा रहा था. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के करण उत्सव फीका रहा. इस दिन सूबे के लोग घर में पूजा तो करते ही हैं लेकिन साथ में शहर से लेकर गांव तक हर नुक्कड़ पर भगवान गणेश की प्रतिमा भक्त स्थापित करते हैं.
कोरोना संक्रमण के कारण गणेश चतुर्थी 2020 हर साल से अलग नजर आ रहा है. खासकर मुरलीगंज गोल बाजार में मनाई जाती थी, इस बार कोरोना को देखते हुए गाइडलाइंस जारी किये गये हैं. यूं तो पूरे राज्य के लिए सरकार ने गाइडलाइंस जारी करने का काम किया है. आज सोमवार दिन के 2:00 बजे गणेश महोत्सव के आयोजकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर मनीष कुमार, रवि भगत, संजीव कुमार, राजू कुमार आदि मौजूद थे.

गणेश चतुर्थी बड़े उल्लास के साथ पिछले कई वर्षों से मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में मनाया जा रहा था. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के करण उत्सव फीका रहा. इस दिन सूबे के लोग घर में पूजा तो करते ही हैं लेकिन साथ में शहर से लेकर गांव तक हर नुक्कड़ पर भगवान गणेश की प्रतिमा भक्त स्थापित करते हैं.
कोरोना संक्रमण के कारण गणेश चतुर्थी 2020 हर साल से अलग नजर आ रहा है. खासकर मुरलीगंज गोल बाजार में मनाई जाती थी, इस बार कोरोना को देखते हुए गाइडलाइंस जारी किये गये हैं. यूं तो पूरे राज्य के लिए सरकार ने गाइडलाइंस जारी करने का काम किया है. आज सोमवार दिन के 2:00 बजे गणेश महोत्सव के आयोजकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर मनीष कुमार, रवि भगत, संजीव कुमार, राजू कुमार आदि मौजूद थे.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ गणपति प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 24, 2020
Rating:

No comments: