मधेपुरा में शुक्रवार को 46 संक्रमित, कुल संख्या हुई 1345

मधेपुरा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को फिर 46 लोग संक्रमित पाए गए। इस प्रकार जिले में कुल संक्रमितों की संख्यां बढ़कर 1345 हो चुकी है।

प्रखंडवार देखें तो फिर मधेपुरा टॉप पर है। यहां शहरी क्षेत्र में आठ और ग्रामीण क्षेत्र में नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं।

शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर चार में सर्वाधिक तीन, वार्ड नंबर 9, 13, 15 और 20 में एक एक लोग संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र में गोढिया में तीन, रतनपुरा में दो, बालम गढ़िया  में एक और हट्टबरिया में एक संक्रमित मिला है।
मुरलीगंज में मिले दस संक्रमितों में शहर के वार्ड नंबर तीन, छह, आठ और नौ के लोग हैं।

चौसा के  पांच संक्रमितों में वार्ड 2, 3, 5 और 7 के लोग हैं। पुरैनी में बाजार के वार्ड 8 का एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।

गम्हरिया के बाजार के पांच लोग संक्रमित मिले और लक्ष्मीनियाँ में एक संक्रमित मिला है। ग्वालपाड़ा के सरौनी गांव में दो लोग संक्रमित मिले हैं।

शंकरपुर के कवियाही में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है । बिहारीगंज में तीन लोग संक्रमित मिले जिसमें दो बभनगामा और एक बिहारीगंज के वार्ड नंबर 11 का है। उदाकिशुनगंज के शहजादपुर पंचायत में एक और आलमनगर के मुरौत वार्ड नम्बर 7 में दो लोग संक्रमित पाए गए हैं।

मधेपुरा में शुक्रवार को 46 संक्रमित, कुल संख्या हुई 1345 मधेपुरा में शुक्रवार को 46 संक्रमित, कुल संख्या हुई 1345 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 14, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.