मधेपुरा में कोरोना का कहर लगातार जारी, दो पदाधिकारी सहित ग्यारह संक्रमित


मधेपुरा जिले में कोरोना संक्रमण का दौर थमने का नाम नही ले रहा है। सोमवार को फिर ग्यारह लोग पॉजिटिव पाए गए। इस प्रकार जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 369 हो चुकी है।

सोमवार को जिले के ग्यारह संक्रमितों में सात लोग मधेपुरा शहर के हैं। इनमें दो समाहरणालय में कार्यरत वरीय पदाधिकारी भी हैं जो सर्वाधिक क्रियाशील पदाधिकारी माने जाते हैं। इनके साथ ही तीन ऐसे कर्मी संक्रमित पाए गए हैं जो इन दिनों विधान सभा चुनाव के मद्देनजर ई वी एम शाखा में कार्यरत हैं। शहर के शेष दो संक्रमितों में एक वार्ड नंबर 10 के तो दूसरे वार्ड नंबर 20 के निवासी बताए गए हैं। इसके अतिरिक्त एक सिंहेश्वर (लालपुर), दूसरा शंकरपुर, तीसरा पुरैनी और चौथा आलमनगर प्रखंड क्षेत्र का निवासी बताए गए हैं।

सरकारी कार्यालयों में पदाधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना संक्रमित होने के कारण शेष बचे लोगों में खौफ व्याप्त है। ऐसी स्थिति में बाढ़ व जल जमाव से राहत व बचाव कार्य सहित अन्य विकास कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता नज़र आ रहा है।
मधेपुरा में कोरोना का कहर लगातार जारी, दो पदाधिकारी सहित ग्यारह संक्रमित मधेपुरा में कोरोना का कहर लगातार जारी, दो पदाधिकारी सहित ग्यारह संक्रमित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.