चिकित्सक एवं स्वास्थ्य प्रबंधक पर मांस विक्रेता के साथ मारपीट व रूपये वसूलने के आरोप

मधेपुरा जिले के आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एक दंत चिकित्सक एवं स्वास्थ्य प्रबंधक पर आलमनगर खगड़िया बस स्टैंड स्थित मांस विक्रेता के साथ मारपीट एवं बंधक बनाकर पचास हजार वसूलने के आरोप लगे हैं.

इस बावत पीड़ित मांस विक्रेता मोहम्मद मेनू द्वारा थाना में दिए आवेदन में बताया गया है कि आलमनगर खगड़िया बस स्टैंड स्थित एक मकान में किराया लेकर बकरे का मांस बेचने का कारोबार करते हैं. लॉकडाउन की वजह से दुकानें बंद थी. विभाग के द्वारा जब बिक्री करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया उसके बाद 1 मई को अपनी दुकान में मांस बिक्री कार्य पुनः शुरु किया. 
उसी दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक मोहम्मद नासिर हुसैन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर में पदस्थापित दंत चिकित्सक अहमद नाजनी आए और गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर मुझे एवं मेरे साथ काम कर रहे अख्तर पर लप्पड़-थप्पड़ एवं लाठी डंडे से मेरे एवं सहयोगी मोहम्मद अख्तर के ऊपर प्रहार करने लगे. उसके बाद मुझे और मो. अख्तर को गाड़ी पर बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर लेकर चला गया. वहां ले जाकर धमकी देने लगा कि अगर 50-50 हजार नहीं देगा तो मारपीट के साथ-साथ केस में भी फंसा देंगे.

वहीं किसी तरह स्थानीय लोगों को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद उन लोगों की मदद से 25-25 हजार दोनों आदमी दिए एवं साथ में प्रत्येक सप्ताह 2 किलो मांस देने का दबाव हम लोगों पर दिया गया. अभी किसी तरह हम लोग अपनी जान बचाकर घर आ गए. वहीं क्षेत्र में मांस बेचने वाले के साथ इस तरह के दुर्व्यवहार को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. 

इस बावत थाना में दिए आवेदन को लेकर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि माँस विक्रेता के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांचो उपरांत कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
चिकित्सक एवं स्वास्थ्य प्रबंधक पर मांस विक्रेता के साथ मारपीट व रूपये वसूलने के आरोप चिकित्सक एवं स्वास्थ्य प्रबंधक पर मांस विक्रेता के साथ मारपीट व रूपये वसूलने के आरोप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.