राजकीय मेला की बाट जोह रहे बलिया कृषि मेला को फिर से मिली आश्वासन की घुट्टी, दो मंत्री ने किया शुभारम्भ
मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अन्तर्गत बलिया गांव मे सन् 1978 ई से प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर लगने वाली दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का शुभारंभ शनिवार को हुआ बिहार सरकार के दो मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर एवं कृषि संयंत्र स्टाल का फीता काटकर किया शुभारम्भ ।
मेले का उद्घाटन पूर्व प्रमुख सह लोजद नेता जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय विधायक सह विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव एवं बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री रमेश ॠषिदेव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार की अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री रमेश ॠषिदेव ने कहा कि सरकार किसानो के प्रति हमेशा से चिंतित है. पटवन सहित अन्य समस्या को दूर करने के लिए सरकार किसानों के लिए अलग से विद्युत फीडर की व्यवस्था की सरकार समय समय पर किसानो प्रशिक्षण भी दे रही है और सम्मानित भी कर रही है. साथ ही उन्होंने मेला किसानो द्वारा उपजाऐ गये खास व उन्नत किस्म के फल फूल व सब्जी की प्रदर्शनी पर कहा कि जब गिने-चुने किसान द्वारा इस तरह के उन्नत किस्म की सब्जी आदि उपजाए जा सकते हैं तो सभी किसान क्यो नही कर सकते ? उन्होने कहा कि किसानो को जागरूक कर बेहतर उत्पाद के गुर सिखाने की जरूरत है।
वहीँ सभा को स्थानीय विधायक सह मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के संबोधन के पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पोखर अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों के परेशानी का मामला मंत्री द्वय के समक्ष रखा। श्री सिंह ने बिहार सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा राजकीय घोषणा किये जाने के बाद भी अबतक मेला को राजकीय मेला दर्जा न दिये जाने का मामला उठाया। इस पर मंत्री नरेन्द्र यादव ने कहा कि इस दिशा में हम आवश्यक प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानो और आमजनो की मांग को लेकर हम लगातार प्रयासरत हैं. बलिया कृषि मेला को राजकीय मेला बनाने हेतू मैं संघर्षरत हूँ, शीघ्र ही यह कार्य भी पूरा हो जाएगा ।
इसके पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन, कोशी प्रमंडल सहरसा के संयुक्त कृषि निदेशक मो. नईम अशरफ, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र मधेपुरा ने किसानो को खेती के आधुनिक कृषि संयंत्र की प्रयोग विधि, रखरखाव एवं अनुदान दर मखाना की उन्नत खेती राई तोरी एवं सरसो की वैज्ञानिक खेती सहित आदि जानकारी दी। वही मेला मे किसानो द्वारा उपजाऐ गये उन्नत किस्म के फल फूल व सब्जी की प्रदर्शनी पर किसानो को पुरस्कृत किया जाएगा ।
अतिथियों का अभिनंदन पिंकेश कुमार ने किया। मौके पर कोशी प्रमंडल सहरसा के संयुक्त कृषि निदेशक मो. नईम अशरफ, एसडीएम एसजेड हसन, एसडीपीओ सीपी यादव, प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी, थानाध्यक्ष सुबोध यादव, जदयू जिलाध्यक्ष विजेन्द्र यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र बाबू, कृषि वैज्ञानिक डा. राहुल कुमार वर्मा, किसान भूषण अभिमन्यु शर्मा, प्रमुख सविता कुमारी, मुखिया रजनीश कुमार, सरपंच राधेश्याम दास, प्रो मिथिलेश सिंह, हाजी अब्दुल सत्तार, पूर्व मुखिया चन्देश्वरी राम, युगलकिशोर यादव, राजाराम मेहता, पिंकेश कुमार, राजनंदन कुमार, रामचंद्र पंडित, राजद अध्यक्ष रामजी यादव, देवनारायण यादव, पंकज यादव, लक्ष्मीकांत चौधरी, रामचंद्र सिंह, श्यामचन्द्र सिंह, राजू कुमार, मनोज यादव, चन्दन यादव, संतोष कुमार मेहता, जयप्रकाश यादव आदि सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे ।
राजकीय मेला की बाट जोह रहे बलिया कृषि मेला को फिर से मिली आश्वासन की घुट्टी, दो मंत्री ने किया शुभारम्भ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2020
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2020
Rating:


No comments: