माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के एजेंट से लूट को लेकर अररिया जिले के फुलकहा बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी रविन्द्र कुमार ऋषिदेव ने थाने में आवेदन देकर बताया कि मैं समस्ता माइक्रो फाइनेंस कम्पनी में सीआरओ पद पर कार्यरत हूँ।
29 जनवरी को दिन के करीब एक बजे गाढ़ा रामपुर नामक जगह से जा रहा था। उसी समय दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात लोगों जिनके मुह पर रूमाल बांधा हुआ था अचानक से मेरे सामने आया और मुझे कट्टा का भय दिखाकर अपने कब्जे में ले लिया तथा मुझसे कम्पनी के कलेक्शन के 95,680 रूपये और मोबाइल भी छीन लिया तथा गालीगलौज करते हुए मेरे मोटरसाइकिल की चाभी भी लेकर चले गए. उसके बाद मैं गाँव की तरफ बढ़ा जहाँ पर हमें एक व्यक्ति मिला उसके मोबाइल से मैंने ब्रांच को सूचना दिया। ब्रांच के अधिकारी को आने पर थाना में आकर लिखित सूचना दिया।
इस बावत थानाध्यक्ष राम बाबू विश्वकर्मा ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

29 जनवरी को दिन के करीब एक बजे गाढ़ा रामपुर नामक जगह से जा रहा था। उसी समय दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात लोगों जिनके मुह पर रूमाल बांधा हुआ था अचानक से मेरे सामने आया और मुझे कट्टा का भय दिखाकर अपने कब्जे में ले लिया तथा मुझसे कम्पनी के कलेक्शन के 95,680 रूपये और मोबाइल भी छीन लिया तथा गालीगलौज करते हुए मेरे मोटरसाइकिल की चाभी भी लेकर चले गए. उसके बाद मैं गाँव की तरफ बढ़ा जहाँ पर हमें एक व्यक्ति मिला उसके मोबाइल से मैंने ब्रांच को सूचना दिया। ब्रांच के अधिकारी को आने पर थाना में आकर लिखित सूचना दिया।
इस बावत थानाध्यक्ष राम बाबू विश्वकर्मा ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के एजेंट ने 95 हजार लूट का लगाया आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2020
Rating:

No comments: