अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच फ्लाहे मिल्लत ने बांटी कम्बल व राहत सामग्री

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड में लक्ष्मीपुर भगवती के अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच फ्लाहे मिल्लत ने बांटी कम्बल व राहत सामग्री.


प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत स्थित वार्ड नं 11 मुबारकपुर टोला में बीते रविवार को अचानक आग लगने से 6 परिवारों का एक दर्जन घर सहित लाखों का आशियाना जल कर राख हो गया. अग्नि पीड़ित परिवार के बीच फ्लाहे मिल्लत फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मो. मुजाहिद आलम के नेतृत्व में सभी पीड़ित परिवारों के बीच कम्बल सहित राहत सामग्री वितरण किया गया.

अग्नि पीड़ित परिवारों में मुख्तार आलम, अनवार आलम, सलीम, मेराज, शब्बीर, मदीना खातून सभी को संस्था के सदस्य व जनप्रतिनिधियों के हाथों से एक-एक कम्बल, एक बोरी मुढ़ी, दो किलो चूड़ा, साबुन, सलाई, तेल, मच्छर धूप का वितरण किया गया. श्री आलम ने कहा कि हमारी संस्था पूरे भारत में जरूरत मंदो की मदद के लिए हमेशा तत्पर है. किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं में मदद लोगों की मदद ही हमारी संस्था का उद्देश्य है. 

मौके पर समिति सदस्य नेजाम, जुबेर आलम, मो.हारून, तालिब हुसैन, प्रवेज आलम, अध्यक्ष मंजर आलम, सिकन्दर आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)
अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच फ्लाहे मिल्लत ने बांटी कम्बल व राहत सामग्री अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच फ्लाहे मिल्लत ने बांटी कम्बल व राहत सामग्री Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 06, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.